Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर प्रेक्षक ने बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

प्रेक्षक ने बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

0

अंबेडकरनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक अजय कांत सैनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  समस्त प्रभारी अधिकारी, सेक्टर /जोनल मजिस्ट्रेट, निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया गया। मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। मतदान को सकुशल एवं पारदर्शी पूर्ण कराने हेतु उन्होंने समस्त अधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियों का जायजा लिया। लॉ एंड आर्डर को लेकर उन्होंने कहा जनपद में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का पहले से सघन निरीक्षण कराया जाए, कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिन केंद्रों पर एक बूथ बनाए गए हैं वहां पर पैनी नजर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में समस्त बूथों पर ए0एम0 एफ0 अर्थात मूलभूत  सुविधाएं सतप्रतिशत सुदृढ़ करा ली जाए, समस्त केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था,शौचालय की साफ-सफाई ,दिव्यांग जनों के लिए रैंप की व्यवस्था एवं जहां पर छायादार वृक्ष ना हो वहां पर टेंट की व्यवस्था आदि कराना  सुनिश्चित की जाए।सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण किए गए मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ मतदान केंद्रों पर थोड़ी-थोड़ी कमियां पाई गई।जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा उसे तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव में लगाए गए कार्मिकों द्वारा लापरवाही बरतने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सभी आर ओ/ए आर ओ अलर्ट होकर चुनाव कराए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि 9 मई को एक बार पुनः मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को देख ले यदि कहीं पर कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल ठीक कराते हुए अवगत कराएं। समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीएलओ से मतदाता पर्ची का वितरण शत प्रतिशत कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था कर दी गई है। बैठक के दौरान प्रेक्षक ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी के साथ करते हुए अपने-अपने मतदान स्थलों पर सभी महत्वपूर्ण व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान प्रेक्षक द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से कराने के निर्देश दिए गए।इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रेक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में मतदान सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से कराने में जिला प्रशासन कोई लापरवाही नहीं बरतेंगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version