अयोध्या। कनाडा के एंटीरियो शहर में अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर की तर्ज पर एक दिव्य और भव्य राम मंदिर के निर्माण की योजना तैयार की जा रही है। इसको लेकर शनिवार को श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास से चर्चा की गई।
कनाडा के राम भक्त राकेश शर्मा और पंजाब से महीप त्रेहन इस पुनीत कार्य को मूर्त रूप देने के लिए विशेष रूप से अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या की छोटी छावनी में महंत कमल नयन दास से भेंट कर राम मंदिर निर्माण की संभावनाओं और योजना पर विस्तार से चर्चा की।
राकेश शर्मा और महीप त्रेहन ने बताया कि वे कनाडा में रामानंदाचार्य संप्रदाय को आगे बढ़ाने और सनातन धर्म को सशक्त करने के उद्देश्य से एंटीरियो में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर से प्रेरणा लेकर यह प्रयास किया जा रहा है, ताकि कनाडा में रह रहे हिंदू भी वहीं प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकें और अपनी आस्था को जीवंत बना सकें।
दोनों भक्तों ने बताया कि उनकी संस्था कनाडा में मंदिर निर्माण की रूपरेखा तय कर चुकी है और उन्हें महंत कमल नयन दास का आशीर्वाद भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही कनाडा में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा महानगर मंत्री और महंत कमल नयन दास के शिष्य आकाश मणि त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “राम” केवल भारत के नहीं, बल्कि विश्व संस्कृति के आदर्श पुरुष हैं। उनके सिद्धांत और जीवन दर्शन आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं और उनका अनुकरण पूरे विश्व में हो रहा है।