अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पाँचवे दिन शिविरार्थी छात्राओं ने प्रभारी डॉ. भानु प्रताप राय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा यादव की अगुवाई में बरवां नासिरपुर एवं सुड़ारी गांव में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही नारे लेखन का कार्य किया। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफ़ाली सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. ज्योति प्रकाश ने आयुर्वेद और योगा से जुड़ी जानकारी शिविरार्थी छात्राओं को दी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद और योग स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, योग से शरीर को निरोगी रखा जा सकता है।। योग नर्वस सिस्टम को कंट्रोल करता है जिससे स्ट्रेस कम होता है । नर्व्स शरीर के हर हिस्से को जोड़ती हैं, इसलिए शरीर के सही संचालन के लिए इनका मजबूत होना जरूरी है। साथ ही उन्होंने बताया कि सफल जीवन का मूल मंत्र है विकल्परहित संकल्प और अखण्ड प्रचण्ड पुरुषार्थ । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शेफाली सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं से योग को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। आज के तृतीय सत्र में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें वर्तमान समय की समस्याओं व मुद्दों पर आधारित जागरूकता से संबंधित नाटक एवं संगीत प्रस्तुत किये जायेंगे ।