आलापुर अंबेडकर नगर। विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकासखंड रामनगर के परिसर में ए०एल०आई०एम०सी०ओ०के तत्वावधान में एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क परीक्षण शिविर में दिब्यांग को ट्राईसाइकिल,व्हीलचेयर,कान की मशीन,वैशाखी,अंध छड़ी,ब्रेल किट मिलने हेतु रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त मौजूद रहे। विधायक त्रिभुवन दत्त का ब्लाक प्रमुख विकास यादव एवं खण्ड विकास अधिकारी दिनेश राम एवं अधीनस्थ अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।विधायक त्रिभुवन दत्त ने दिव्यांगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के सहयोग के लिए आया हूं,मेरे द्वारा आय प्रमाण पत्र निर्गत करने से आप लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में सुविधा मिलेगी, जिससे आप लोग अनावश्यक भागदौड़ से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि जब आप लोगों का नाम पंजीकृत हो जाएगा। आवश्यकता के अनुसार जो उपकरण मिलना है उसकी सूची बनकर आ जायेगी,उसके बाद आप लोगों को यंत्र वितरित मेरे द्वारा यही पर वितरित किया जायेगा। संचालन राम प्यारे निषाद ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विकास यादव,खंड विकास अधिकारी दिनेश राम,एडीओ पंचायत बृजेश वर्मा,एडीओ,समाज कल्याण सुरेंद्रनाथ चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ राजबहादुर यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,डा० विनीत पाण्डेय,डा०अनिल नायक,कृष्ण कुमार पाण्डेय,बजरंगी यादव,रिंकू पाण्डेय,रामनाथ गौतम,रामचरन गौतम,कंतराज चौरसिया,संजय गौतम आदि मौजूद रहे।