Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नई पहल – जिलाधिकारी ने प्रारम्भ किया ग्राम, नगर समाधान दिवस

नई पहल – जिलाधिकारी ने प्रारम्भ किया ग्राम, नगर समाधान दिवस

0

◆ नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार लगेंगे समाधान दिवस, नामित किए गए नोडल अधिकारी


अयोध्या । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए नई पहल की है। रोस्टर के अनुसार मंगलवार को 10 से 12 बजे तक गांव तथा नगर में समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

 जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 162 ग्राम पंचायतों व 08 नगर निकायों में नोडल अधिकारी नामित किये गये है। जिनकी अध्यक्षता में प्राप्त शिकायतों को शिकायत रजिस्टर पर अंकित करते हुये ग्राम स्तर पर गुणवत्ता परख निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। जो शिकायतें ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण योग्य नही है उनको सम्बधित प्रधान एवं सम्बंधित कर्मचारी के संयुक्त हस्ताक्षर से विकास खण्ड, तहसील व जनपद स्तर पर प्रेषित करना करना होगा।

 ग्राम समाधान दिवस में कुल कितनी शिकायतें प्राप्त हुई, कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ एवं पूर्व में कितनी शिकायतें थी। जिसका निस्तारण किया गया कि सूचना जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्राम स्तरीय समस्या का त्वरित निस्तारण तथा ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर शिकायत के निस्तारण हेतु भागदौड़ से बचना व अनावश्यक खर्च की बचत होगी।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मिल्कीपुर तहसील के पूरे दरोगा के कम्पोजिट विद्यालय कुरावन में ग्राम समाधान दिवस का शुभारम्भ किया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाधान दिवस के मौके पर सभी सम्बंधित विभागों द्वारा कैम्प लगाकर शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने मौके पर मौजूद आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री से वार्ता की गयी उनके द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामसभा में 10 गर्भवती महिलाएं तथा 08 अदर महिलाएं है। जिलाधिकारी ने नियमित आयरन की गोलियां देने व प्रसव को सरकार अस्पताल में कराने के लिए गर्भवती महिलाओं व परिजनों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को धात्री महिलाओं को नियमित पुष्ठाहार का वितरण करने का निर्देश दिया। मलेरिया अधिकारी को गांवों में गंदे पानी में एण्टीलॉवा के छिड़काव कराने व लेखपाल को आपदा पीड़ितों का मौके पर जाकर ग्रामसभाओं में निरीक्षण करने तथा पात्र व्यक्तियों के छप्पर व जर्जर स्थिति के मकान है उनको प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन, चिकित्सा सुविधा सहित शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी अन्य सुविधाओं से लाभान्वित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में आई 52 शिकायतें, 10 का हुआ निस्तारण


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में 52 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें लगभग 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों भेजा गया। ग्राम समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष मुख्यतः आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्वा पेंशन, चकमार्ग, पैमाइश आदि से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्व निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।


6 अगस्त को पुन होगा ग्राम, नगर समाधान दिवस का आयोजन


जिलाधिकारी ने बताया कि अगला ग्राम, नगर समाधान दिवस का आयोजन 6 अगस्त को नामित नोडल अधिकारियों की अध्यक्षता में 162 ग्राम पंचायतों व 08 नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद में 10 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित स्थलों पर किया जायेगा।

आयोजित ग्राम समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित ग्राम प्रधान व सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। ग्राम समाधान दिवस के समापन के पश्चात जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय कुरावन प्रांगण में आम के पौधे का रोपण किया गया तत्पश्चात ग्रामसभा कुरावन में दिनेश के घर से सीताराम के घर तक नाली निर्माण कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया और समय पर कार्य पूर्ण न होने की जानकारी करते हुये उसका निराकरण कराते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version