Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नसोपुर गांव में पहुंचे करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा एकतरफा...

नसोपुर गांव में पहुंचे करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा एकतरफा हुई कार्यवाही

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर के नसोपुर गांव में जमीनी मामलें को लेकर दलित व ठाकुर पक्ष के मध्य हुए विवाद के बाद बुधवार को करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गांव पहुंचने के बाद माहौल एक बार फिर गर्म हो गया। ठाकुर पक्ष से पहुंचे करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने विभिन्न मुकदमों में बेवजह जेल काट रहे लोगों के परिजन से मिल कर पीडा़ जानी और कहा कि कानून की धाराओं के गलत इस्तेमाल कर के पूरे मामलें में एक तरफा कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि दलितों ने ही पहले मारपीट की मगर प्रार्थनापत्र देने के बाद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विपक्षियों का बचाव किया गया। पहले प्रार्थना पत्र देने के बाद भी दलित पक्ष को गिरफ्तार नहीं किया गया। वीर प्रताप सिंह ने ठाकुर पक्ष के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की और कहा कि मामलें  मे एससी/ एसटी व छेड़छाड़ की धाराओं का गलत प्रयोग हुआ। क्षेत्राधिकारी स्तर से इसे विवेचना में निकाल कर न्याय की मांग की है। इस अवसर पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,शिवम सिंह,आशू सिंह,श्रवण सिंह,आलोक सिंह,आशीष सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। पूर्व में करणी सेना प्रमुख का मंगुराडीला में आलोक सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। जबकि इससे पूर्व भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी द्वारा मामले को  हवा देने का काम किया गया था जिससे पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थे और ठाकुरों के विरुद्ध एक तरफा कार्यवाही की गयी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version