जलालपुर अंबेडकरनगर। नगर की बहुचर्चित नकटी गढ़ैया की जमीन का तहसील के आला अधिकारियों, नगर पालिका और पुलिस टीम के साथ आधा दर्जन लेखपालों की टीम ने पैमाईश किया। ततपश्चात नगरपालिका ने जेसीबी मशीन लगाकर मेड बंदी कराने का कार्य शुरू कर दिया। विदित हो कि कस्बा के जाफराबाद और उष्मापुर वार्ड के बीच में नकटी गढ़ैया फैली हुई है।
इसी गढ़ैया में सभी घरों से निकल रहा पानी के साथ बरसात का पानी इकट्ठा होता है।इसका रकबा लगभग 14 बीघा के करीब है किंतु अतिक्रमण के बाद मौजूदा समय मे सिमट कर रह गया है। मंगलवार को देर शाम उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल, सीओ देवेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार देवानंद ईओ राजेश कुमार वर्मा आधा दर्जन लेखपाल और पुलिस के साथ पहुंचे और तालाब की पैमाईश शुरू कर दिया।पैमाईश के उपरांत अवैध अतिक्रमण से शेष बची जमीन की मेड बंदी कराना शुरू कर दिया। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि बरसात के बाद इसकी समुचित पैमाईश कर संरक्षित किया जायेगा।