जलालपुर अंबेडकरनगर। नगर की बहुचर्चित नकटी गढ़ैया की जमीन का तहसील के आला अधिकारियों, नगर पालिका और पुलिस टीम के साथ आधा दर्जन लेखपालों की टीम ने पैमाईश किया। ततपश्चात नगरपालिका ने जेसीबी मशीन लगाकर मेड बंदी कराने का कार्य शुरू कर दिया। विदित हो कि कस्बा के जाफराबाद और उष्मापुर वार्ड के बीच में नकटी गढ़ैया फैली हुई है।
