जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद जलालपुर बोर्ड की पहली बैठक पालिकाध्यक्ष खुर्शीद जहां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की अनुमानित आय जहां 38 करोड़ वहीं खर्च 36 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया। इस तरह लगभग दो करोड़ रुपये लाभ की उम्मीद जतायी गयी।राष्ट्रगान व परिचय के साथ शुरू हुई बैठक में सब से पहले पालिका के सभी वार्ड सभासदो से उन के वार्ड की समस्या सम्बन्धी प्रस्ताव मांगे गये बैठक के दौरान सभी सभासदों ने पानी की समस्या को प्रमुखता से निराकरण कराने की मांग की जिस में बोर्ड ने पानी की समस्याओं वाले स्थान पर समर्सिबल बोरिंग करा कर उसे मुख्य पाइप लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव पास किया गया। टूटी सड़को व नालियों की जहां मरम्मत की जायेगी वहीं नव विस्तारित वार्डो में सीसी रोड,इंटरलॉकिंग, पिच मार्ग भूमिगत व खुली नालियां और प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी। पालिका क्षेत्र में मैन पावर बढाने व 13 वर्षो से काम कर रहे दो संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव पारित हुआ। नदी में गिर रहे नालो से निकलने वाले दूषित जल को संशोधित करने व कूड़ा निस्तारण प्रबंधन की समुचित व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा।बैठक में बिजली खम्बो पर लगी स्ट्रीट लाइटो की नम्बरिंग करने और छोटे घरो से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों का टैक्स अलग अलग तय करने पर सहमति बनी। पालिका क्षेत्र में जो कार्य पूर्व से चल रहे है उन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। बैठक का संचालन ईओ राजेश कुमार वर्मा ने किया जब कि बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि अबुलबशरअंसारी,एलएलसी प्रतिनिधि गोपाल कृष्णकसौधन,विधायक प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय समेत सभी वार्ड के महिला पुरुष सभासद आशीष सोनी,अजीत निषाद,इसरार अहमद,बेचन पान्डेय,माया देवी,सीमा मौर्या,रुक्मणी मिश्रा समेत मौजूद रहे।