जलालपुर अम्बेडकर नगर। लोक सभा चुनाव का बिगुल बजते ही आचार संहिता का कडाई से पालन करते हुए नगर पालिका सक्रिय हो गया। सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के प्रचार-प्रसार वाले तमाम बैनर पोस्टरों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया। आचार संहिता लगने के बाद में किसी भी स्थान पर कोई भी राजनीतिक पार्टी या सरकार की किसी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किए जाने पर रोक लग जाती है, जिसके चलते तमाम बैनर पोस्टर चाहे सरकारी योजनाओं के ही क्यों न हों, इस दौरान इन्हें हटाना पड़ता है।
यहाँ छठे चरण के चुनाव में 25 मई को वोटिंग तय हुई है । इस मौके पर नगर पालिका के बड़े बाबू,आज्ञाराम वर्मा, राम प्रकाश पान्डेय समेत तमाम लगे रहे।