Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दूसरी पुण्य तिथि पर याद किए गए मुलायाम सिंह यादव

दूसरी पुण्य तिथि पर याद किए गए मुलायाम सिंह यादव

0

आलापुर अम्बेडकर नगर। किसानों, मजदूरों, दलितों शोषितों वंचितों और नौजवानों की आवाज थे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव सिंह, उनके विचार और कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उक्त बातें विधान सभा क्षेत्र आलापुर के सपा कार्यालय रामनगर पर समाजवादी पार्टी के तत्त्वाधान में समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा को सम्बोधित करते हुए आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने कही। मालूम हो श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय सचिव आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त रहें।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि डॉ०राम मनोहर लोहिया की विरासत को कोई संभालने का कार्य किया तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव है। डॉ०राम मनोहर लोहिया ने बाबा साहब डॉ०भीम राव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चल कर समाज में सामाजिक परिवर्तन एवं समता मूलक समाज की लड़ाई लड़ने का कार्य किया।जिस समाज से सब कुछ छिन गया था ऐसे समाज के लोगों को इस देश का हुक्मरान बनाना चाहता थे।इस लड़ाई को सौ कदम किसी ने आगे बढ़ाया तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव था। समाज में दलितों,पिछड़ों,मजलूमों और अकलियत समाज के लोगों के लिए अगर संघर्ष की पहचान के नाम से किसी संघर्षशील नेता का नाम आता है तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव है। मुलायम सिंह यादव पिछड़ों के नेता के साथ-साथ हर समाज के नेता माने जाते थे,दबे कुचले लोगों के ऊपर हो रहें अत्याचार के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि मेरे पिछड़े समाज के लोगों पिछड़े समाज में कोई नेता पहले था तो चौधरी चरण सिंह थे,उसके बाद कोई नेता आता है तो वह मुलायम सिंह यादव थे। पूरे प्रदेश में गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक हा हा कर मचा हुआ है लूट,हत्या,चोरी,छिनैती,बलात्कार चरम पर है कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। एक विशेष जाति के लोगों के ऊपर जुल्म ज्यादती हो रही है।सभी साथियों से अपील करता हूं कि आने वाले समय में प्रदेश से भाजपा की सरकार हटाकर अखिलेश यादव को इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करना होगा।तभी नेता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने किया संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद ने किया।कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,सदस्य जिला पंचायत अजीत यादव,सपा नेता रामप्रकाश यादव,गंगा प्रसाद यादव,रामजीत निषाद,रामअचल यादव एडवोकेट,लालमणि गोंड, आदि ने संबोधित किया।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निषाद,पूर्व सदस्य जिला पंचायत जगदीश कन्नौजिया,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,सुरेंद्र वर्मा,नायबे आलम,राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी,प्रधान गण रामअनुज यादव,रणविजय यादव,गजेन्द्र यादव,सुबास यादव,सुरेन्द्र यादव,हरिशंकर यादव,मुकेश यादव,सपा नेता संजयशर्मा,गयालालयादव, प्रेमसागर प्रजापति,देवमणि यादव,विंदेश्वरी यादव,राजकुमार यादव,संजय गौतम,बृजेश यादव,बांकेलालगौतम,जयप्रकाश यादव,दयाराम गौतम,बच्चूलाल सोनकर,नसीम अहमद,विंदेसरी यादव,इद्रेश्वर यादव,रामप्रवेश गौतम,संजीव यादव,नीरज यादव,महेन्द्र यादव,रामलौट चंचल,राजेंद्र यादव, विकास गोंड,राममूरत गौतम,शिवमंगल यादव,जयप्रकाश यादव,,रवि गौतम,बासदेव यादव,रामचरन पाल,द्वारिका यादव,राम जियावन यादव,श्यामदेव यादव,राम अकबाल,अखिलेश यादव पपलू,सुरेन्द्र गौतम,घनश्याम यादव,रमाकांत यादव,अंबिका गौंड,उमाकान्त यादव,नाटे यादव,युवा नेता विश्वनाथ यादव,सन्दीप यादव,इमरान रिजवी,पप्पू यादव,रामकेवल यादव,शिवशंकर निषाद,फौजदार पाल,रामचरन गौतम आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version