◆ खेवार जैनपुर का है मामला
अंबेडकरनगर । अहिरौली थाना क्षेत्र के खेवार ग्रामसभा के जैनपुर गांव में एक युवक पर गोवंश को डंडे से पीटने के बाद जहर पिला कर मारने का आरोप उसकी मां ने लगाया है। पूर्व में भी इस तरह का कृत्य युवक ने गोवंश के साथ किया था, उस समय भी आरोपी की मां ने ही 112 डायल कर सूचना दी थी और मौके पर पहुंची पुलिस वा स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा मामले का सुलह समझौता करा दिया था। आरोप है कि आरोपी शंभूनाथ वर्मा पुत्र प्रह्लाद वर्मा ने घर में बंधी अपनी ही गोवंश को पहले मारा पीटा फिर फसल में डालने के लिए रखी हुई जहरीली दवा को पिलाया, जब इतने में उसके प्राण नही निकले तो लाठी डंडे से पीटकर पीटकर अपने ही गौ वंश की हत्या कर दी।
