अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति व निपुण टास्कफोर्स की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने एजेंडा की सभी बिंदुओं पर गहनता से प्रकाश डाला। परिषदीय विद्यालयों की निपुण कार्य योजना में विद्यालयों का ए, बी तथा सी श्रेणीकरण किया गया है। जिसमें ए श्रेणी के विद्यालयों का आकलन माह अक्टूबर में किया जाना है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत रणनीतियो एवं 5 प्वाइंट टूलकिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। निपुण टास्कफोर्स के सभी सदस्यों के लक्ष्य के अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण पूर्ण किया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।शिक्षक प्रशिक्षण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों एवं ए आर पी से वार्ता करते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए गए।विभाग में प्रयोग में लाए गए विभिन्न एप यथा दीक्षा एप , रीड एलांग एप ,निपुण लक्ष्य एप ,समर्थ एप ,शारदा एप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी टास्क फोर्स के सदस्यों को नियमित रूप से विद्यालयों के निरीक्षण का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित जिला विकास अधिकारी द्वारा सभी बच्चों का जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाकर डीबीटी योजना में सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर को संतृप्त करने के लिए नगर पंचायत/ नगर पालिका से विशेष सहयोग प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक बैठक कराने का निर्देश दिया गया। उक्त के साथ-साथ वित्तीय व्यय ,एमडीएम,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयो आदि की भी समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक , एआरपी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।