Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मिशन शक्ति के विशेष अभियान का हुआ शुभारम्भ

मिशन शक्ति के विशेष अभियान का हुआ शुभारम्भ

0

अंबेडकर नगर । प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान (फेज-चार) के शुभारम्भ  कार्यक्रम जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु पूर्व वर्षों में एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर सफलतापूर्वक मिशन शक्ति के विशेष अभियान 03 फेज में संचालित किये गए हैं।प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व अभियानों की भाँति आगामी शारदीय नवरात्र पर्व से “मिशन शक्ति” का विशेष अभियान का शुभारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है।

    उक्त के क्रम में”मिशन शक्ति” के विशेष अभियान का औपचारिक शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा आज शनिवार को लोक भवन में लखनऊ में किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी टीवी के माध्यम से दिखाया गया। लाइव प्रसारण के उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीडीपीओ कार्यालय से सुपरवाइजर वविता सिंह,तारावती तथा आंगनबाड़ी दीपमाला, उषा देवी, एनआरएलएम कार्यालय से समूह सखी वंदना देवी, सरोज को शाल तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से प्रीति सिंह, ममता विश्वकर्मा तथा महिला कृषक ज्ञान देई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

     इसके उपरांत मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अंतर्गत पूर्व में निर्मित उथलेन नलकूपों(2015-16 से ) पर पंपसेट स्थापना हेतु 25 सामान्य जाति एवं 100 अनुसूचित जाति के कुल 125 कृषकों को प्रथम छमाही के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त 6.5 हॉर्स पावर के 65 पंपसेटो का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। पंपसेट के लाभार्थी/महिला कृषक फूला देवी, बसंती, ज्ञानदेई, झिनका,सिरपत्ता देवी, शिमलावती, निर्मला, निनका तथा 57 पुरुष कृषकों को लाभान्वित किया गया।

   कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, डीपीआरओ, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, समस्त अवर अभियंता लघु सिंचाई,महिला कृषक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version