Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक

संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक

0
ayodhya samachar

जलालपुर,अंबेडकर नगर। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील के सभाकक्ष में संचारी रोग पर मातहतों के साथ एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें संचारी रोगों से बचने के उपाय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संचारी रोग से बचने के लिए विशेष रूप से सजग रहने की आवश्यकता है,इसमें सावधानी ही इसका बचाव है, तथा कहा गया कि कहीं भी पानी का जमाव नहीं होना चाहिए, समय समय पर दवा का छिड़काव होना चाहिए, जिससे मच्छरों का लार्वा एकत्रित ना हो । इन रोगों से बचने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही शुद्ध पेयजल का सेवन करें। उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने सभी को आगाह करते हुए कहा कि संचारी रोग के बचाव में शिथिलता किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं । इस मौके पर ईओ नगर पालिका धर्मेंद्र बहादुर सिंह जलालपुर नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर भास्कर, बृजेश यादव, शिवकुमार तिवारी, निशात अहमद, आशीष दुबे  तमाम लोग मौजूद रहे।

बिफरे उपजिलाधिकारी

जलालपुर अंबेडकर नगर। बैठक में उप जिलाधिकारी से शिकायत की गई कि बैरागल के प्राइमरी स्कूल में छात्रों द्वारा झाड़ू लगवाया जा रहा था, जिस पर अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी शिकायत बेहद गंभीर है इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इस मामले में स्कूल में तैनात सभी लोगों को पेश होने का निर्देश दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version