Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ड्रोन कैमरे से शुरु हुई अलबेला ताल की पैमाइश

ड्रोन कैमरे से शुरु हुई अलबेला ताल की पैमाइश

0

आलापुर अंबेडकरनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत अलबेला ताल की पैमाईश राजस्व विभाग द्वारा तहसीलदार सुनील कुमार व खंड विकास अधिकारी राम नगर दिनेश राम व नायब तहसीलदार राज कपूर के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे की सहायता से प्रारंभ की गई। विगत सप्ताह जिलाधिकारी  अविनाश सिंह द्वारा उपरोक्त तालाब का निरीक्षण किया गया था और निकाय चुनाव के बाद उक्त तालाब की पैमाईश साफ सफाई व जलभराव कराने के निर्देश दिए गए थे। यहां यह भी बताते चले कि यहां वर्षो से एक सारस का जोड़ा लगभग 347 बीघे में विस्तृत इस तालाब में विचरण करता है। ग्रामीणों ने इस जोड़े को “बेला”और “आला” नाम दिया है इन्ही के नाम से इस तालाब का नाम “अलबेला ताल”रखा गया। उपरोक्त कार्यक्रम के प्रथम चरण में तालाब की पैमाईश का कार्य आज प्रारंभ हुआ है। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि इतने बड़े तालाब की पैमाईश होने में कम से कम 3 दिन का समय लगेगा साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जलाशयों के पुनरुद्धार व संरक्षण अभियान के तहत इस तालाब को शामिल किया गया है जिसके द्वारा जहां एक तरफ पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता बढ़ाई जा सकती है तथा जल संचय किया जा सकता है। वही दूसरी ओर मत्स्य पालन व्यवसाय को बढ़ावा देकर ग्रामीणों की आय दुगुनी की जा सकती है। इस टीम में राजस्व निरीक्षक मुन्नीलाल,अवधेश पाठक, राम कुमार, लेखपाल विपिन तिवारी ,रविंद्र रंजन,रजत सिंह,धीरेंद्र,राम रोमी,ग्राम पंचायत अधिकारी राम नगर,ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version