अंबेडकर नगर। आगामी 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा खेल की भावना, मूल्यों और संस्कृति को दर्शाने वाला शुभंकर और आदर्श वाक्य जारी किया गया, साथ ही जनपद के हैंडबॉल संघ का लोगो भी जारी किया गया। यह जनपद के लिए बड़े हर्ष के साथ बड़ी उपलब्धि है कि यहां आगामी 20 से 24 अप्रैल तक राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों की 31 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मुंबई हँडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैस्टल, असम, आर्यावर्त, यशस्वी एकेडमी. एसएन पांडे हैंडबॉल एकेडमी, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी और नागालैंड की टीमें सम्मिलित हैं।
किसी भी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल का शुभंकर और आदर्श वाक्य जारी करना महत्वपूर्ण कड़ी होता है और यह ऑर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट द्वारा जारी किया जाता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के शुभंकर एवं आदर्श वाक्य को लॉन्च किया गया। शुभंकर जिसका नाम “टॉयगॉन” है जिसका मतलब टाइगर और लायन का सयुक्त रूप है, यह शुभंकर खेल भावना, मूल्यों और संस्कृति को दर्शाता है। इसी प्रकार आदर्श वाक्य “संकल्प ही जीत है”, जिसका मतलब है कि किसी चीज को ठान लिया जाय तो लक्ष्य प्राप्ति निश्चित है। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी की जा रही है यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा और सम्पूर्ण भारतवर्ष से आने वाले खिलाड़ी यहां से अच्छा संदेश और अनुभव लेकर जाएंगे।
आगामी मई माह में ओमान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन भी यहीं किया जाएगा। इसके लिए बाहर से चयनकर्ता आ रहे हैं जिनके द्वारा आयोजन अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे देश से आ रहे खिलाड़ियों में से अंतराष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा।
20 अप्रैल को होगा रंगारंग शुभारंभ
आगामी 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ 20 अप्रैल को राजकीय हवाई पट्टी ग्राउंड अकबरपुर पर होगा। जिसमें खिलाड़ियों का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत होगा जिसमें खिलाड़ियों को पट्टिका पहनाई जाएगी, तिलक और पुष्पवर्षा की जाएगी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी दर्शनीय प्रस्तुतियां होंगी।
दिन और रात्रि में होगा खेल
जिलाधिकारी ने बताया कि हवाई पट्टी के खाली ग्राउंड में हैंडबॉल के तीन मैदान तैयार किए जा रहे हैं जिसमें 2 ग्राउड पर दिन में मैच होंगे जबकि तीसरे ग्राउंड में रात्रि कालीन मैच होंगे। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी के पात्र होंगे, साथ ही स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई भर्तियों में इनको लाभ मिलेगा और आगामी समय में होने वाली भर्तियों में इन्हें स्पोर्ट कोटा मिलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आयोजित हो रहे हैं इस राष्ट्रीय आयोजन से पूरे प्रदेश एवं देश में जनपद के खेल के क्षेत्र में भी अपनी छटा बिखेरेगा। उन्होंने कहा कि 31 से अधिक राज्यों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं जिससे जनपद में सभी लोग इन सभी राज्यों की संस्कृति एवं सभ्यता से रूबरू हो होंगे। तथा हम उन्हें अपनी संस्कृति, सभ्यता एवं व्यंजनों से अवगत करा सकेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्मानित पत्रकार बंधुओ से कहा कि जनपद में आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की सफलता में पत्रकार बंधुओं का महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओ से प्रतियोगिता को कवरेज करने की अपील की। प्रेस वार्ता एवं अनावरण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।