जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दलित युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि करीब एक साल से शादी का झासा देकर युवक शारीरिक शोषण करता रहा और बीते दिनों परिजनों के मौजूदगी में मंदिर में पहुंचकर शादी रचाया परन्तु अब साथ रहने को तैयार नही है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पडताल मे जुट गयी है।युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर कहा कि एक एक वर्ष से उसका शारीरिक शोषण करता रहा जब उसके परिजन युवक पर दबाव बनाए तो युवक ने परिजनों की मौजूदगी में मंदिर में शादी रचा लिया, परंतु अब घर ले जाने के लिए तैयार नहीं आजकल आजकल कर रहा है। दलित युवती पति के घर पहुंचने की गुहार पुलिस से लगाई है, उसने कहा कि जब भी घर ले जाने की बात करती है तो वह टाल मटोल करने लगता है जिससे अजिज आकर पुलिस से न्याय की मांग रही है कि मुझे मेरे पति के घर पहुंचाया जाय । मालीपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया तहरीर प्राप्त हुई है जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।