जलालपुर अम्बेडकर नगर। माली पुर बाजार में बनी नाली की सफाई वर्षो से नहीं होने से नाली का गंदा पानी घरों के अंदर तक पहुंच रहा है। जिस से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के प्रहलाद हलवाई,शिवधारी यादव,ओमप्रकाश यादव व रामकिशोर बारी ने स्थानीय स्तर से शिकायत के बाद कोई कार्रवाई न होने से निराश अब मुख्यमंत्री के दरबार में गोहार लगायी है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र में बताया कि बाजार में स्थित बैंक आफ बड़ोदा से रेलवे क्रासिंग तक बनी नाली की सफाई विगत कई वर्षों से नहीं हुई है।जिस के कारण नाली का पानी मकान के अंदर बने आंगन तक पहुंच रहा है। जिस से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है।मालीपुर रेलवे क्रासिंग के उस पार बाबा झारखण्ड के स्थान पर जाने वाली सड़क पर भी नाली का गंदा पानी बह रहा है। ऐसे में नाली की सफाई व जल निकासी का सही प्रबन्ध शीघ्र कराया जाये।कुछ दिन पूर्व नाली का गंदा पानी प्रहलाद के घर मे घुस गया था जिसे पंप लगवा कर पानी को बाहर निकाला गया।