आलापुर अंबेडकरनगर। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत पदुमपुर बाजार में नाली तो बन गई है लेकिन नाली में एकत्र पानी का निकास ना होने के कारण उसमें गंदगी जमी हुई है। उसमें एकत्र पानी में कचरा सड़कर पूरी तरह बदबू फैला रही है। उस बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। हाल ही हुई बारिश में कीचड़ पूरी तरह सड़कों पर फैल गया है। सफाई कर्मियों,ब्लॉक कर्मचारियों को कहने के बाद भी कोई भी नाली की सफाई करने से कतरा रहे हैं। फोन से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन कर्मचारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है। आत्मा प्रसाद जायसवाल, जयचंद जयसवाल, सुजीत कुमार आदि लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में तो कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम आ जाता है नाली का पानी सड़क पर बिखर जाता जिससे आने जाने वाले वाहनों से निकले छींटों से पूरे दुकान को गंदा कर देते हैं। इसकी शिकायत आए दिन एडीओ पंचायत योगेंद्र प्रताप सिंह से सफाई कर्मचारियों से पंचायत सचिव आदि लोगों से कहने के बावजूद भी नाली की सफाई करने से कतरा रहे। यदि नाली की सफाई हो जाती तो सड़क पर इकट्ठा हुआ पानी नाली के सहारे नहर में चला जाता है जिससे गंदगी और बदबू से लोगों को निजात मिल जाती। आत्मा प्रसाद जायसवाल का कहना है कि दुकान के सामने पानी एकत्र होने से आने जाने वाले लोगों को बहुत ही ज्यादा दिक्कत हो रही है इसकी शिकायत कई बार प्रधान से और सफाई कर्मियों को कहने के बावजूद भी कोई असर नहीं पड़ा है, यदि सफाई कर्मचारी आकर यहां पर सफाई कर देता तो हम उसको कुछ पैसा भी दे देते इतना कहने के बावजूद भी कोई सफाई करने के लिए राजी नहीं है। खंड विकास अधिकारी जहागीरगंज अनिल कुमार कुशवाहा से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस विषय पर जल्द ही एडीओ पंचायत के निर्देशित कर सफाई करवा दिया जाएगा।