बसखारी अंबेडकर नगर। प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था के किए जा रहे मुकम्मल दावे को धाता बताते हुए शुकुल बाजार में शनिवार को हुई फायरिंग की घटना व वृद्ध की पिटाई से नाराज बाजार वासियों ने रविवार को बाजार बंद कर अपना विरोध जताया। बाजारवासी पुलिस की कार्यशैली को भी लेकर नाराज दिखे। इस मामले में बाजार वासियों का कहना है कि स्थानीय पुलिस की गतिविधियां भी संदिग्ध है,आए दिन पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए बाजार में गस्त करने की फोटो भेज देते हैं,और जब कोई बड़ी घटना घटती है तो उनका पता नहीं चलता है। घटना की सूचना पर यदि पुलिस तुरंत मुस्तैद होती तो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होते,सरेशाम हुई दहशतगर्दी व फायरिंग की घटना से क्षेत्र में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। वही खबर लिखे जाने तक शुकुल बाजार की सभी दुकानें बंद रही। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात कर व्यापारियों का सहयोग करने एवं उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
पुलिस के वाहन भी दहशत में
