◆ क्षेत्राधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने का दिया भरोसा
जलालपुर अंबेडकर नगर। गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमें में आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है । पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था व सुरक्षा देने के लिए तमाम प्रयास करते हैं लेकिन पुलिस आखिरकार आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है जो एक रहस्य बना हुआ है।
बताते चलें कि मालीपुर थाना क्षेत्र के भिस्वा चितौना गांव निवासी मोनू तिवारी गांव के बगल ही बीते रविवार को सब्जी लेने गया था जहां पहले से घात लगाए आरोपियों ने अचानक हमला कर बर्बरता पूर्वक पिटाई की थी जिसमें मोनू को अधमरा कर छोड़ दिया गया था। जिसमें घायल के परिजनों द्वारा छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था , पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है पर मालीपुर पुलिस उन आरोपियो को पकड़ने से कतरा रही है, जिससे पीडितो मे भय व्याप्त है। जबकि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है । अब सवाल उठता है कि पुलिस नामजद आरोपियों को चार दिन बाद भी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है क्या पुलिस और आरोपियों की कहीं गठजोड़ तो नहीं है ? जिससे पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तारी करने से कतरा रही है। जबकि पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि आरोपियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।