बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित विश्व ख्याति प्राप्त महान सूफी हजरत मखदूम अशरफ सिम्नानी के वार्षिक उर्स की तैयारी शुरू कर दी गई है। 1 सप्ताह तक चलने वाले उर्स मेले में देश विदेश से लाखों जायरीन मखदूम साहब के आस्ताने पर आकर जियारत करते हैं और अपनी मनोकामनाओ की पूर्ति के लिए दुआ करते हैं। उर्स मेले का उद्घाटन समारोह 11 अगस्त को सुनिश्चित है। जिसकी तैयारियों के लिए नगर पंचायत प्रशासन के साथ मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी भी अपने सीमित संसाधनों में पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है। उर्स मेले में आने वाले अकीदत मंदो के लिए चिकित्सा ,साफ सफाई, पेयजल, शौचालय जैसी व्यवस्था नगर पंचायत स्तर पर सुनिश्चित तो है ही,लेकिन रूहाबाद कैंपस में इंतजामिया कमेटी उक्त सारी व्यवस्थाएं अपने स्तर कर रही है। उर्स कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 24 मोहर्रम से हो जाती है।जिसमें तमाम खानकाओं में उर्स कार्यक्रम मनाया जाता है। तथा दरगाह की ऐतिहासिक खानकाह में स्थित लहद खाने से मखदूम अशरफ के 636 वर्ष पुराने वस्त्र को धारण कर खिरका पोसी की रस्म निभाई जाती है।इस वस्त्र को मखदूम साहब को उनके पीर ने दिया था। जिसे सज्जादा नशीन मोहिनुद्दीन अशरफ पहनकर आस्ताने आलिया पर पहुंचकर खिरका पोसी की रस्म निभाते हैं। खिरका पोशी की जियारत के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में अकीदत मन किछौछा शरीफ आते हैं। और उनका दर्शन कर दुआ करते हैं। मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ने बताया कि उर्स के दौरान जयरीनो कोई समस्या ना हो इसके लिए मखदूम अशरफ इंतजामियां कमेटी अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने के लिए कटिबद्ध है।