अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जनपद के तहसील अकबरपुर अंतर्गत प्राचीन हनुमान मंदिर, शिवालय घाट शहजादपुर, तहसील भीटी अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर भीटी, तहसील टांडा अंतर्गत हनुमानगढ़ी टांडा, तहसील जलालपुर अंतर्गत हनुमान मंदिर जलालपुर तथा तहसील आलापुर अंतर्गत हनुमान मंदिर तहसील प्रांगण पर रामायण पाठ का आयोजन उप जिलाधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया। महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मंदिरों पर रामायण पाठ कराया गया। साथ ही साथ उपस्थित लोगों को महर्षि वाल्मीकि की जीवनशैली एवं उनके विचारों पर चर्चा करते हुए उनके बारे में बताया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा किया गया कि रचित विश्व प्रसिद्ध कृति रामायण महाकाव्य सामाजिक, मानवीय एवं राष्ट्रीय मूल्यों की स्थापना का आदर्श है। संस्कृत भाषा के प्रथम महाकाव्य की रचना करने के कारण महर्षि वाल्मीकि को आदि कवि भी कहा जाता है। ऐसे महान महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती को इसी तरह प्रदेश के समस्त जनपदों में हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से मनाया गया।सभी को अपने जीवन में महर्षि के जीवन से प्रेरित होना चाहिए और सीख लेनी चाहिए। उनकी सभी सीख जीवन में अनुकरणीय हैं और यदि उनका पालन करते हैं, तो हम विषम से विषम परिस्थितियों में अपना धैर्य नहीं खोएंगे। भीटी में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे उपस्थित रहे।