Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कड़ाके की ठंड से जन जीवन बेहाल

कड़ाके की ठंड से जन जीवन बेहाल

0

अंबेडकर नगर। नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ। ठंड ऐसे की लोग बेहाल हो उठे। पछुआ हवाएं लोगों के शरीर में चुभन पैदा कर रही हैं थी। वही पूरे दिन धूप न निकलने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई। नए वर्ष का पहला दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। पहाड़ों पर को रहे बर्फबारी का असर मैदानी भागों में देखने को मिल रहा है।

वैसे तो पिछले कई दिनों से कोहरा पड़ रहा था लेकिन जैसे-जैसे समय बीता जाता था कोहरा छटता चला जाता था और धूप निकल आती थी, वही रविवार को ऐसा नहीं हुआ भयंकर कोहरे और दिन भर धूप न निकलने से लोगों की परेशानियां बढ़नी शुरू हो गई,धूप न निकलने से लोगों के कपड़े नहीं सूख पा रहे थे। आग के सहारे बैठे हो या इलेक्ट्रानिक हीटर के सामने उसके बाद भी लोगों की कपकपी नहीं जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्र हो अथवा शायरी हर जगह लोग आग के सहारे बैठे देखे गए। ठंड का आलम यह था कि पशु पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे थे। ठंड का असर यातायात व्यवस्था पर भी देखने को मिला, परिवहन निगम की बसे हो अथवा सवारी वाहन हो, उनमें यात्रियों की संख्या न के बराबर रही। अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें घंटों विलम्ब से पहुंची।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version