Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विधि जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विधि जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

0

आलापुर अंबेडकरनगर। कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपने सदस्यों को विधि जागरूकता तथा उनके हितों( ब्याज दर ऋण पर लगने वाले पूरे खर्चों आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया) को ध्यान में रखते हुए आरबीआई द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है,जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सके। कैशपार प्रतिवर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है। इस आयोजन  के मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम आलापुर बाबूराम थे, जिन्होंने आए हुए सदस्यों को भी इसके प्रति जागरूक किया और अन्य जानकारी भी दिए। इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थित थे। इस आयोजन में सभी केंद्र के प्रधान एवं सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। इस आयोजन में (डीएमडी आप्स) अजय शंकर मिश्रा, ( डिप्टी सीईओ ) अनंत नारायण सिंह, डीडीओ राम बड़ाई तिवारी, (आर एम) मंजू थापा, डीआरएम सुनील कुमार, (आर् ए एम ) शैलेश कुमार, (चीफ) राजू सिंह बीएम महेंद्र कुमार ( एचसीएचएम) राम भजन यादव , ( सीएम ) परवेज अहमद, आफताब आलम, खुशबू गौतम, शिवानी, प्रभा, रेनू आदि लोग मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version