Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मन की बात सुनने के लिए बूथों पर पहुंचे नेता और कार्यकर्ता

मन की बात सुनने के लिए बूथों पर पहुंचे नेता और कार्यकर्ता

0

बसखारी अंबेडकर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए मन की बात को जहां लोगों ने अपने घरों में सुना। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने क्षेत्र के विभिन्न बूथो पर पहुंच कर  बूथ पदाधिकारियों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। विकास खंड बसखारी के रामडीह सराय में प्रवासी के रूप में पहुंचे ‌नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता की उपस्थिति में सेक्टर संयोजक अच्छे लाल गुप्ता ,राहुल पांडे, पवन जायसवाल, शिवम, प्रमोद, अभिनन्दन,शुभम आदि लोगों ने शुकुल बाजार में स्थित बूथ संख्या 336 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। किछौछा में भाजपा नेता चंद्रभान गुप्ता, विनोद गुप्ता, साहिल सोनी, भरत लाल गुप्ता, निखिल मोदनवाल, सौरभ,रोशन लाल निषाद, बसखारी में  ब्लाक प्रमुख नरेंद्र मोहन (संजय सिंह)सूर्य लाल उपाध्याय, रामकुमार गुप्ता,शिवम, सुमित गुप्ता, रविकांत‌, दूधनाथ रावत,लालमन रावत,मोहित, हंसवर में नारद विश्वकर्मा, सुग्रीव कन्नौजिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा विकासखंड बसखारी के मकोइया, हीरापुर,मसडा, परेडिया फौलाद पुर,भिदूण, आदि विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनें बूथों पर पहुंचकर  देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 109 एपिसोड को सुना गया। 28 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 109वां एपिसोड था। इस एपिसोड की सबसे खास बात यह रही कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए मन की बात का इस साल का पहला एपिसोड था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version