आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़वल निवासी लक्ष्मण को “हिन्दी आलोचना में इतिहास बोध” विषय पर शोध के लिए कुमाऊँ विश्वविद्यालय, उत्तराखंड से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई है। उन्होंने यह शोध कार्य एस. एस. जे. कैंपस, अल्मोड़ा की डॉ. माया गोला के निर्देशन में पूर्ण किया। मौखिकी जेएनयू के प्रो. अजमेर सिंह काजल ने सम्पन्न कराई। लक्ष्मण पूर्व में आलापुर स्थित राजकीय पी.जी. कॉलेज से परास्नातक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर चुके हैं और 2017 में यूजीसी नेट-जेआरएफ भी पास किया था। उनकी सफलता पर शिक्षकों और शुभचिंतकों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।