अम्बेडकर नगर। जिले में आस्था का पर्व कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की जोरदार तैयारी हो रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस बार दो दिन मनाई जाएगी। योगिराज भगवान के गृहस्थ जहां सोमवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया, वहीं साधु संत मंगलवार को जन्माष्टमी मनाएंगे। ऐसा उदया तिथि और रोहणी नक्षत्र के फेर के चलते हुआ हैं। हर घर में जन्माष्टमी मनाने की जोरों से चल रही है। घरों में लड्डू गोपाल के अवतरण का पर्व मनाने के लिए झांकियां सज चुकी हैं।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस बार भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी 26 अगस्त सोमवार को सुबह 03.39 पर आरंभ होगी और इसका समापन 27 अगस्त मंगलवार की रात 2.19 पर होगा। और रोहणी नक्षत्र सोमवार की रात सवा नौ बजे शुरू होगी। इस तरह सोमवार की रात्रि में अष्टमी तिथि विद्यमान रहेगी। इससे इस बार श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त मध्यरात्रि रात 12 से 12.44 तक रहेगा। इसी अवधि में श्रीकृष्ण का जन्म होगा और जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ज़िला मुख्यालय सहित जिले के कस्बों, बाजारों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य आयोजन की तैयारी हो रही है। कई स्थानों पर भजन मंडली की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाजार में लड्डू गोपाल के विभिन्न स्वरूपों के साथ उनके परिधान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही।