अम्बेडकर नगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम तरेम मे जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुनी तभी संभव है जब किसान पारंपरिक खेती के साथ व्यावसायिक खेती करेंगे। मालूम हो तहसील के प्रगति शील किसान संतोष सिंह ने इस अवसर पर शीप से मोती उत्पाद करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनपद के प्रत्येक किसान की आय दोगुनी हो जाय किसानों को पारंपरिक खेती के साथ व्यावसायिक खेती की ओर ध्यान देना चाहिए इसमे शीप से मोती उत्पादन करना एक अच्छा विकल्प है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती लेकिन आमदनी बहुत अधिक होती है उन्होने समुह की महिलाओं से कहा कि आप इस अवसर का लाभ उठाए और हमसे जो मदद चाहिए वह आपको मिलेगी ।इस मौके पर सहायक मत्स्य पालन निदेशक डा पूजा गौतम, खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज अनिल कुशवाहा, पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह अशोक मौर्या,एडीओ पंचायत दिनेश प्रताप सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरविन्द सिंह,समूह की महिला निशा मौर्य,सरस्वती,भुवरा,समेत चालीस महिला पुरुष किसान रणविजय सिंह,जान्हवी पाठक,विष्णु पांडे,अभय सिंह मोनू,विशाल सिंह,कन्हैया सिंह ,राधेश्याम पांडे,मनमोहन सिंह ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह,कृष्ण मिश्रा,संतोष सिंह उमरी केला वाले,राकेश सिंह तंबाकू वाले,दिग्विजय सिंह गेहूं चावल वाले शशिकांत मिश्रा गन्ना वाले ,भवर नाथ काष्ठ कला वाले,अनुसूचित वर्ग के ठेके पर खेती करने वाले किसानों सहित दो सौ पुरुष किसान उपस्थित थे।