बसखारी अंबेडकर नगर। प्रदेश के टॉप टेन अपराधी खान मुबारक के आतंक का अंत होने के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसके शव को उसके पैतृक गांव हरसंम्हार के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।प्रदेश के टॉप टेन माफियाओं की सूची में शामिल खान मुबारक की दहशत अंबेडकर नगर जनपद में कुछ ज्यादा ही थी।

क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर की हत्या कर जरायम की दुनिया में कदम रखने वाले इस माफिया की मौत हरदोई जनपद में स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को हो गई थी। माफिया खान मुबारक लगभग एक वर्ष से हरदोई जेल में बन्द था। इलाज के दौरान माफिया के मौत की खबर जनपद में पहुंचते ही उसके जुर्म से पीड़ित लोग एवं अमन-चैन पसंद लोग पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। लेकिन माफिया के परिजन व रिश्तेदार माफिया की मौत की खबर ने सदमे में पहुंचा दिया।
