अम्बेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक धर्मराज निषाद ने कटेहरी विधानसभा के लिए के लिए विधान सभा के सदन में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की मांग की है.
धर्मराज निषाद विधायक ने शुक्रवार को विधानसभा में कई मुद्दे को मुख्यरुप से रखा जिसमे कुछ खास बिंदुओं पर चर्चा भी किया खास मुद्दा कटेहरी विधायक के लिए छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए राजकीय महाविद्यालय की स्थापना कराए जाने पर जोर दिया . वहीं बिधायक ने कटहरी वा भीटी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है. जिससे विकास की गति और तेजी से बढ़ सके और व्यापार व रोजगार को बढ़ावा भी मिल सके वहीं लोगों को मूल सुविधाओं कल आप उचित ढंग से भी मिल सके.
तथा इल्तिफातगंज में एक सीएचसी चिकित्सालय की स्थापना करने पर जोर दिया जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी भी हो सके ताकि वहां के मरीजों को जिला चिकित्सालय व अन्य जगह दौड़ ना लगाना पडे.जिससे स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से मिल सके.