Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर श्रावण मास के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा

श्रावण मास के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा

0

जलालपुर अंबेडकर नगर।  श्रावण माह की प्रथम सोमवार को शिवालयों में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तजनों की भीड़ उमड़ी रही साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गयी। कलश यात्रा तथा  मंदिरों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता हेतु पुलिस का पहरा लगा रहा। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष फल प्राप्त होता है मान्यता है कि इस दिन जो भी माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है उसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रुप मे पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी। इसके फलस्वरूप महादेव ने माता पार्वती जी को अपनी पत्नी के रूप मे स्वीकार करने का वर दिया था। मान्यता है कि जो भी सावन के सोमवार मे भगवान भोलेनाथ की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करता है। उसे मनचाहा वर या वधू प्राप्त होता है।इसके अलावा सावन के सोमवार का व्रत रखने से कुंडली मे चन्द्रमा की स्थिति मजबूत होती है और इसके अलावा राहु केतु का अशुभ प्रभाव दूर होता है। सावन माह की प्रथम सोमवार को नगर स्थित मठिया मंदिर तथा शिवाला घाट पर पूजा अर्चना करने के लिए भक्त जनों की भीड़ उमड़ी रही इसी प्रकार से मालीपुर थाना के  बाबा झारखंड देवस्थान पर व जलालपुर कोतवाली के पारा में पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं व पुरुषों की कतार लगी रही। नगर में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकली गई । जिसमें महिलाओं ने  बड़ी संख्या में भाग लिया । सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य कोतवाल संतोष कुमार सिंह दलबल के साथ लगे रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version