◆ प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय विचारों एवं इस अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए अमृत कलश में एकत्रित की मिट्टी व अक्षत
◆ पद यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल
बसखारी अंबेडकर नगर। मेरी माटी मेरा देश अभियान को धार देने के लिए जहां भाजपा कार्यकर्ता अमृत कलश को लेकर घर-घर अभियान चलाकर मिट्टी और अक्षत इकट्ठा कर रहे हैं।वहीं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने क्षेत्र में इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने पैदल यात्रा के माध्यम से लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय विचारों से अवगत कराते हुए इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक देश की मिट्टी और अछत एकत्रित किया।
