जलालपुर अम्बेडकरनगर। जैतपुर थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, जैतपुर पुलिस टीम तिघरा मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया और पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम गोविंद पुत्र संतराम हरिजन निवासी तिघरा थाना जैतपुर बताया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र शुक्ल, हेड कांस्टेबल कृपा शंकर, कांस्टेबल अरविंद कुमार और आलोक यादव शामिल रहे