Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर रविवार को निवेश कुम्भ का समापन

रविवार को निवेश कुम्भ का समापन

0

अंबेडकर नगर । उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत रविवार को जिले में निवेश कुम्भ का समापन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया,जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डा० हरिओम पाण्डेय विधान परिषद सदस्य, शुभम अग्रहरी व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार अतिथियों का स्वागत किया गया। उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का राष्ट्रपति द्वारा दिये गये समापन समारोह का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। अम्बेडकरनगर निवेश कुम्भ-2023 के साथ में उद्योग बन्धु की बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें श्री सैमुअल पॉल एन0, जिलाधिकारी एवं अनुराज जैन मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं जनपद के एम०ओ०यू० किये हुए उद्यमीगण/ निवेशकगण / व्यापार बन्धु उपस्थित रहे। निवेश मित्र पोर्टल पर अब तक प्राप्त जिसमें श्रम विभाग से कुल 2341 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। सभी का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 821 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था उसमें से 812 का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है, तथा नौ आवेदन प्रकियाधीन है।खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन से 630 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था उसमें से 629 का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी किया जा चुका है तथा एक आवेदन पत्र प्रकियाधीन है। आबकारी  से 553 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, उसमें सभी का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है। विद्युत वितरण कार्पोरेशन लि0 से 366 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था, उसमें 365 का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी किया जा चुका है, तथा एक आवेदन पत्र प्रक्रियाधीन है। कृषि विभाग से 492 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था, उसमें 489 का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है तथा तीन आवेदन पत्र प्रकियाधीन है। अग्निशमन विभाग से 221 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें सभी का लाइसेंस जारी हो चुका है । विद्युत सुरक्षा से 198 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था उसमें सभी का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है । बाट माप विभाग से 141 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था उसमें सभी का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो जा चुका है एम०एस०एम०ई० विभाग से 77 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें से 77 का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी किया जा चुका है । सूचना प्रौद्योगिकी से 61 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था उसमें से 60 का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है तथा एक आवेदन पत्र प्रकियाधीन है। रजिस्टर्ड फर्म्स सोसाइटीज एण्ड चिटस से 31 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था उसमें सभी का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है । भूजल विभाग से सात आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था उसमें छः का लाइसेंस जारी हो चुका है तथा एक आवेदन पत्र प्रक्रियाधीन है । वाणिज्य कर विभाग से आठ आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें सभी का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है । राजस्व विभाग से चार आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें सभी का लाइसेंस जारी हो चुका है । शहरी विकास विभाग से तीन आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें सभी का लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी हो चुका है । फिल्म बन्धु से एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें उसका लाइसेंस / एन०ओ०सी० जारी किया जा चुका है। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित ऋण योजनाओं में यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लक्ष्य – 72 के सापेक्ष 208.80 लाख में 100 प्रतिशत से अधिक स्वीकृत / वितरण करा लिया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य-85 के सापेक्ष 164.90 लाख में 100 प्रतिशत से अधिक स्वीकृत करा लिया गया है तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना में लक्ष्य – 68 के सापेक्ष 170.00 लाख में भी 100 प्रतिशत से अधिक स्वीकृत / वितरण करा लिया गया है। निवेश सारथी पोर्टल पर प्राप्त 176 उद्यमियों द्वारा 1564 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है जिसमें प्रथम स्थान पर टेक्सटाइल्स एवं हैण्डलूम क्षेत्र में कुल 86 निवेशकों के द्वारा कुल 665 करोड़ निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, द्वितीय स्थान पर ऊर्जा क्षेत्र में कुल तीन निवेशकों के द्वारा 387 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है, तथा तृतीय स्थान पर तकनीकी क्षेत्र पर कुल 15 निवेशकों द्वारा 98.00 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । दुग्ध विकास क्षेत्र में कुल एक निवेशक द्वारा 50 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, खाद्य क्षेत्र में कुल तीन निवेशकों के द्वारा सात करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, वानिकी क्षेत्र में कुल तीन निवेशकों के द्वारा 11.50 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक निवेशक द्वारा पांच करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, आवासीय विकास क्षेत्र में एक निवेशक द्वारा एक करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कुल दो निवेशकों द्वारा कुल 40.00 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, पर्यटन क्षेत्र में एक निवेशक के द्वारा 2.50 करोड़ निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया परिवहन क्षेत्र में कुल दो निवेशकों द्वारा कुल 4.00 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।अन्य क्षेत्र में 60 निवेशकों के द्वारा 293.00 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । उक्त प्रस्ताव www.invest.up.gov.in पर प्राप्त हुए हैं। जिसमें सभी 176 निवेशकों का विभाग द्वारा एम ओ यू हस्थानांतरण करा लिया गया है। जिसका एम ओ यू निवेशक के मेल आईडी पर प्रेषित कर दिया गया है। जिसमें जनपद में लगभग 10 हजार से अधिक रोजगार सृजन होने की सम्भवना है। अजय कुमार शर्मा, सहायक प्रबन्धक उद्योग द्वारा उद्योग बन्धु का एजेण्डा प्रस्तुत किया गया।जिसमें वीरेन्द्र सिंह जिला विकास अधिकारी,रविकांत अग्रणी जिला प्रबन्धक,संतोष कुमार द्विवेदी जिला सूचना अधिकारी, शिव कुमार गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ निवेश कुम्भ में 100 से अधिक उद्यमी / व्यापारी / निवेशक उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version