Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रेरणा और मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रेरणा और मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रेरणा और मार्गदर्शन कार्यक्रम जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ प्रणव जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार अकबरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके उपरांत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आने वाली कठिनाइयों के बारे में विस्तार से चर्चा किया तथा उन्होंने कहा कि इस परीक्षा की तैयारी में आत्मविश्वास बनाए रखना बहुत जरूरी है तथा तैयारी के दौरान जो भी हम पढ़ते हैं इसे परीक्षा के नजदीक आने पर रिवीजन करना बहुत जरूरी है। परीक्षा की तैयारी पूरी रणनीत से करनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। अवगत कराना है कि मेडिकल तथा इंजीनयरिंग परीक्षाओं की कक्षाएं राजकीय इंजीनयरिंग कालेज अकबरपुर में डिजिटल बोर्ड तथा पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है।सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की कक्षाएं बी0एन0के0बी0 पी0जी0 कालेज, अकबरपुर में पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है।एस०एस०सी० परीक्षाओं की कक्षाएं राजकीय इण्टर, अकबरपुर कालेज में डिजिटल बोर्ड तथा पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है।राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, अकबरपुर में वाई0 फाई0 तथा पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है।राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय तेन्दुआईकला, जहाँगीरगंज में वाई0 फाई0 तथा पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है।यहाँ भी अभ्युदय कक्षाएं शीघ्र शुरू हो जायेगी। साथी साथी अभी अवगत कराना है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत जनपद में प्रवेश परीक्षा में यूपीएससी/ यूपीपीएससी परीक्षा मनीष कुमार, एसएससी परीक्षा शिवम यादव, नीट परीक्षा सूरज कुमार, जेई परीक्षा रणवीर सिंह,टेट परीक्षा विकास, नेट परीक्षा सालू शर्मा द्वारा टाप किया गया है।कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्युदय छात्र-छात्राओं द्वारा कुछ समस्याओ से अवगत कराया गया तथा अपेक्षाएं भी की गई -बसों के स्टापेज बढ़ाना, लड़कियों के लिए आवासीय व किराये की मकान की सुविधा, मोबाइल नेटवर्क व रिचार्ज की समस्या,अध्ययन केन्द्र काफी दूरी पर है।आने जाने में अधिक लगने वाले किराया, दूर से आने वाले छात्र / छात्राओं को साइकिल दिलाने की अपेक्षा, जनपद के विभिन्न अधिकारी व विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित अभ्यार्थी भी ऑफलाइन / ऑनलाइन क्लासेज,आवासीय सुविधा की आवश्यकता, विशेषकर लड़कियों को,टैब की आवश्यकता तथा रिचार्ज की आवश्कता,बी0एन0के0बी0, पी0जी0 कालेज, अकबरपुर में अध्ययन केन्द्र पर अतिरिक्त लाइब्रेरी कक्ष तथा एक अतिरिक्त क्लास रूम की आवश्यकता, अग्रेजी और गणित में पिछड़ापन, जों पढते है वो याद नही रहता,आत्म विश्वास की कमी के बारे में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रश्न किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर अपर जिलाधिकारी, डीएफओ, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक दिया गया। प्रतियोगी छात्र /छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आश्वासन दिया  किया गया कि छात्र/छात्राओं की जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।जिससे प्रतियोगी छात्र /छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, संचालक प्रवीण गुप्ता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी, प्रतियोगी छात्र/ छात्राएं मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version