Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में होगा शामिल–श्याम सुंदर वर्मा

2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में होगा शामिल–श्याम सुंदर वर्मा

0

बसखारी अंबेडकर नगर। 2047 तक भारत देश विकसित देशों की सूची में शामिल होगा, यह मोदी सरकार की गारंटी है। देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित कई योजनाओ को ग़रीब, नौजवान, किसानों के लिए चला कर उनके हित के लिए काम कर रही है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने में हम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक उद्देश्य यह भी है कि मोदी व योगी सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पात्र वंचित लोग  लाभ उठा सके।उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा ने विकासखंड बसखारी के रामडीह सराय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने 2047 में देश को विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल करने के लिए किए जा रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को पूर्ण करने में सभी लोगों के सहयोग की अपील की और लोगों को संकल्प भी दिलाया।इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद आदि विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व  दीप प्रज्वलित करते हुए की गई।तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों एवं अतिथियों का आयोजकों ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय रामडीह सराय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदन, स्वागत गीत, कोविड पर नाट्य चित्रण,विद्यालय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी, क्विज प्रतियोगिता की सुन्दर प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत क्रमशः पांच वा तीन लाभार्थियों को आवास की चाबी, पांच किसानों को किसान सम्मन निधि, पांच महिलाओं की  गोद भराई ,आयुष्मान कार्ड, श्रमकार्ड, समूह में कार्यकत महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट कार्यो के लिए निपुण भारत प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी,विकासखंड अधिकारी अनुपम सिंह,बीएसए भौलेन्द्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी के के सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विनय प्रकाश मिश्रा  ग्राम विकास अधिकारी व शिक्षा विभाग में तैनात दीपक चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एडीओ पंचायत जगदंबा प्रसाद शुक्ला,प्रधान रामडीह सराय प्रतिनिधि जनार्दन यादव, सचिव एकता यादव, अमित कुमार जायसवाल, राहुल यादव, पूजा चौरसिया सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसके बाद ग्राम पंचायत परेडिया में भी भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मन निधि ,उज्ज्वला योजना, विश्वकर्म योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मन निधि, उज्ज्वला योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। यहां भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने सरकार के विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। योजनाओं से पात्र वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version