Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ब्लाक परिसर में  प्रेरणा कैंटीन का हुआ शुभारंभ

ब्लाक परिसर में  प्रेरणा कैंटीन का हुआ शुभारंभ

0

अंबेडकर नगर। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक के उपरांत ब्लाक प्रमुख लीलावती सिंह ने ब्लाक परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा चयनित ग्यानमती के प्रेरणा कैंटीन का भव्य समारोह में उद्घाटन किया।। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी कमिश्नर एनआर एल एम  आर0बी0 यादव , खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय, जिला मिशन प्रबंधक हरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मलखान सिंह व  शिव प्रसाद यादव,  सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक ,एडीओ आईएसबी तथा 100 से अधिक ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।

डिप्टी कमिश्नर द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में समस्त विकासखंड परिसर समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जनपद के महत्वपूर्ण कार्यालयों में प्रेरणा कैंटीन खोली जाएगी।  इस दिशा में विकासखंड टांडा एवं बसखारी मैं पहले ही कैंटीन खोली जा चुकी है शेष सभी सभी ब्लॉक मुख्यालयों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रेरणा कैंटीन 25 मार्च तक खोल दी जाएंगी ।इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट के रूप में विकासखंड जहांगीरगंज में 90 लाख की लागत से बने टी एच आर प्लांट का उद्घाटन भी जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित है‌। सभी जनप्रतिनिधि से अनुरोध है कि जिस प्रकार राज्य सरकार समूह को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उसी प्रकार ग्राम पंचायत विकासखंड तथा जिला पंचायत

के द्वारा भी वर्कशेड आदि बनवाकर समूह की महिलाओं को को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। प्रमुख लीलावती सिंह ने सभी प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य़ोंतथा ब्लॉक कर्मियों को संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह को अधिक से अधिक सहयोग और प्रोत्साहन देने का अनुरोध किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version