अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकॉम र्प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 92173 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 60786, द्वितीय पाली में 9768 व 21619 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 2677, 153 व 392 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में शनिवार को 92173 परीक्षार्थियों में से 3222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तीन पालियों की परीक्षा में 41291 छात्र व 50882 छात्राएं रही जिनमें 2266 छात्र एवं 956 छात्राएं अनुपस्थित रही। उन्होंने बताया कि विवि की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से केन्द्रों की निगरानी की जा रही है।