◆ कालेज के स्टॉफ व छात्र-छात्राओं ने अपने हाथ से बुझायी आग, कैम्पस में हुआ था आयोजन
अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में फायर विभाग ने आग बुझाने की जानकारी देने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया था। अग्निशमन विभाग ने कालेज के चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के दौरान आग बुझाने के तरीको के बारें में जानकारी दिया। कालेज के स्टॉफ से प्रतीकात्मक लगी आग को बुझवाया। आग लगने के पर की जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने एलपीजी सिलेण्डर में लगी आग, ज्वलनशील पदार्थ के कारण लगी आग तथा शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग से निपटने के बारे में बताया। कालेज के स्टॉफ तथा छात्र-छात्राओं से लगी आग बुझवाया गया। फायर एक्सटिंगर तथा सीओ 2 सिलेण्डर के उपयोग करने के तरीके बताए। कालेज में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम से त्वरित रूप से चालु करना तथा पानी के माध्यम से आग पर काबू पाने के तरीके सिखाए गए।
इस दौरान मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. सत्यजीत वर्मा, सीएमएस डा. ए.के.सिंह, अग्निशमन अधिकारी प्रदीप पाण्डेय व फायर कर्मी हृदयराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कालेज स्टॉफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।