जलालपुर अंबेडकरनगर। जलालपुर बार एसोसिएशन के निर्वाचन के नामांकन पत्रों की जॉच में अध्यक्ष पद पर घनश्याम शर्मा का पर्चा वैध पाया गया।
गुरुवार को पर्चे की जांच व वापसी में अध्यक्ष पद पर रामचेत भारती और अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया। जबकि कृपा शंकर मौर्य एडवोकेट की निर्वाचन अर्हता पूरी न होने की वजह से निरस्त हो गया। अब सिर्फ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घनश्याम शर्मा का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो चुका है। जबकि पूर्व में मंत्री पद पर जगदीश चंद्र यादव ,संयुक्त मंत्री पद पर चंद्र विजय राव, कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष कुमार, व एडिटर पद पर सुरेश कुमार उपाध्याय का भी एक एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध होना तय है।
किंतु उपाध्यक्ष पद पर रविंद्र कुमार मिश्रा ,रामजतन वर्मा तथा महेंद्र कुमार यादव के बीच दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला होगा। चुनाव अधिकारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी 18 जुलाई को संपन्न होने वाले चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों भाग्य का फैसला अधिवक्ताओं द्वारा किया जाएगा। 18 जुलाई को निर्वाचन और उसी दिन चुनाव परिणाम की विधिवत घोषणा भी की जाएगी ।