◆ कालेज के छात्र छात्राओं को प्रदेश की सूची में मिला स्थान
आलापुर अम्बेडकर नगर। चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने घोषित हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में प्रदेश व जिले के टॉप टेन सूची में विद्यालय के आठ छात्र छात्राओं ने स्थान हासिल कर एकबार फिर अपना दबदबा कायम रखने में सफल रहे। मालूम हो घोषित हुई हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में श्रेया मिश्रा ने प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है उसको कुल 600 में 584 अंक प्राप्त हुए हैं। वही सुमित यादव ने 600 में 581अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में आठवां स्थान पाया है, इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा के आए परिणाम में विद्यालय की छात्रा शैलीनंदा ने प्रदेश की सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है उसको कुल 500 में 480 अंक प्राप्त हुए हैं। वही जिले की टॉप टेन सूची में हाई स्कूल की छात्रा सौम्या प्रजापति, श्रेया दूबे व इंटरमीडिएट की छात्रा श्रेया प्रजापति, अभिमन्यु प्रजापति व एकता गोंड़ ने भी स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती सुषमा सिंह व संरक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। प्रधानाचार्य डॉ सुषमा सिंह ने कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयास के साथ-साथ विद्यालय के अनुशासन का यह परिणाम है कि आज विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रदेश की सूची में अपना नाम स्थापित कर विद्यालय को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। वहीं शिक्षिका एकता, अर्चना त्रिपाठी शिक्षक आशीष, लक्ष्मण सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह टॉपटेन सूची में आये छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक माता भी अन्य लोगों के साथ मौजूद थे।