Monday, April 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासीएम ग्रिड की सड़को के निर्माण में उपरिगामी विद्युत लाइन को किया...

सीएम ग्रिड की सड़को के निर्माण में उपरिगामी विद्युत लाइन को किया जाएगा भूमिगत

अयोध्या। सीएमग्रिड ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम के अन्तर्गत नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने अटल नगर वार्ड स्थित सिविल लाइन में चुंगी चौराहे से रेलवे स्टेशन मार्ग के गुरू गोविन्द सिंह चौराहे पर चल रहे निर्माण कार्य का तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी सीएम ग्रिड योजना के तहत नगर निगम सीमान्तर्गत पांच प्रमुख मार्गों को चयनित किया गया है, जिसमें पं0 दीनदयाल नगर वार्ड के भीखापुर चौराहे से पुलिया तक, अटल नगर वार्ड में सिविल लाइन में चुंगी चौराहे से टीवी टावर तक, जिलाधिकारी आवास से नैयर कालोनी वाया गुरू गोविन्द सिंह चौराहा रोड तक, सैनिक कल्याण भवन से जिला पंचायत आफिस-स्टेट बैंक तिराहा -एसएसपी आवास तक एवं अशफाक उल्ल खां वार्ड व अटल नगर वार्ड में मोदहा चौराहे तक मार्गों का चयन सुदृढीकरण हेतु किया गया है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने रोड निर्माण के दौरान गाइड लाइन में दिए मानकों का अनुपालन करते हुये निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिया। रोड निर्माण के दौरान समय-समय पर पानी छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गये जिससे डस्ट नियन्त्रण में रहे एवं रोड निर्माण के समय कर्मचारी एवं आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण कार्य के दौरान बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि ग्रिड योजनान्तर्गत रोड निर्माण के दौरान दानों पटरियों पर पेड़ को बिना क्षति पहुंचाये कार्य कराये जाय। सीएम ग्रिड की सड़कों के निर्माण कार्य के साथ उपरगामी विद्युत लाइन को भूमिगत किया जायेगा, एचडीपीई डक्ट निर्माण, वाटर लाइन, स्ट्रीट लाइट कैरिज वे, फुटपाथ का निर्माण आदि कार्य प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता, राजपति यादव, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता अमित जायसवाल, राजेश पटेल मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments