अंबेडकर नगर। चल रे कांवरिया शिव के धाम की भक्तिमय धुनों व बोल बम के गगनभेदी जयकारों के बीच चार दिन की कठिन तपस्या करते हुए कांवड़ियों का दल अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच गया । तो वहीं क्षेत्र में कांवड़ियों के लिए हर वर्ष समाजसेवियो द्वारा जल पान भोजन सहित कई व्यवस्थाए की जाती रही है।
समाजसेवियो के द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओ के बीच इस बार भी अहिरौली बाजार कांवरियों की सेवा में जय हनुमान जी सेवा संस्थान द्वारा कांवरियों के लिए सेवा के रूप में समिति के सदस्य व ग्रामीण वासी द्वारा सेवा में तथास्तु दिखे तो वही तिवारीपुर में भी कव्वाली एक स्वागत योग्य जोर शोर से समाजसेवी पत्रकार अरविंद मिश्रा ने भी सेवा में जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की वा कावड़ियों के विधिवत रूप से सेवा भाव किए। वही जय हनुमान जी सेवा समिति के अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने कहा की भोलेनाथ की कृपा से इसी तरह हम वा हमारी टीम के सभी सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा भाव में कार्य करते रहेंगे समिति में सहयोग के रूप में कार्य करने वाले आलोक सिंह अमित तिवारी मुकेश मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, रामविलास सोनी, दिलीप पांडे, सुनील तिवारी, कौशल किशोर गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, विमल मिश्रा , अनूप श्रीवास्तव, त्रिलोकी जयसवाल, अनिल गुप्ता ,शैलेश तिवारी, दिलीप पांडे, विशाल उपाध्याय, अमर बहादुर मिश्र, सोनू पाठक ,अशोक दुबे, विनोद तिवारी, विश्वनाथ वर्मा, राष्ट्रीय हिंदू महासभा के महेंद्र सिंह सहित लोगों ने कांवरियों के श्रद्धा भाव से सेवा भी करते रहे।