◆ मेले को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए दिया निर्देश
बसखारी अंबेडकर नगर। विश्व ख्याति प्राप्त नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित मखदूम साहब के आस्ताने पर मोहर्रम माह में एक माह तक चलने वाले ऐतिहासिक मेले को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने औचक निरीक्षण किया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश कुमार मिश्र के साथ आईजी प्रवीण कुमार ने दरगाह परिक्षेत्र में पहुंचकर मेले को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारियों का जायजा लिया ।साथ ही मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह यादव को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। बता दें कि मोहर्रम माह में शुरू होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई प्रांतों व देश-विदेश से भी यहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचकर अपने व अपने परिवार की सुख शांति के लिए मखदूम साहब के आस्ताने पर जियारत व दुआ करते हैं। इसमें नौचंदी (बृहस्पतिवार) व जुमेरात (शुक्रवार) का दिन विशेष महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिनों जायरीन काफी संख्या में यहां पर पहुंचती हैं। मेंला परिसर में आने वाली भीड़ व व्यवस्था के साथ साथ यातायात व्यवस्था मुकम्मल करना स्थानीय प्रशासन के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण कार्य रहता है। एक माह तक चलने वाले मेले की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने व मेले को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या क्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार का क्षेत्र में आज का यह दौरा है बताया जा रहा है।