अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन शिविरार्थी छात्राओं ने प्रभारी डॉ. भानु प्रताप राय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा यादव की अगुवाई में बरवां नासिरपुर एवं सुड़ारी गांव में पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया । आज के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफ़ाली सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी में वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ विजय प्रकाश सिंह एवं जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ राजेश यादव ने पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शिविरार्थी छात्राओं को प्रदान की। डॉ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि बेहतरीन जीवन के लिए हमें अपने पर्यावरण को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। जब वातावरण में गंदगी फैलती है तो उसे पर्यावरण प्रदूषण कहा जाता है। पर्यावरण प्रदूषण से कई तरह की बीमारियों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पर्यावरण स्वच्छ हो या दूषित यह सभी मनुष्य और जीव-जंतुओं के जीवन को प्रभावित करता है। डॉ राजेश यादव ने बताया कि मनुष्य अपने स्वार्थ के चलते पेड़-पौधे की कटाई कर रहा है एवं प्राकृतिक संसाधनों से खिलवाड़ कर रहा है, जिसके चलते पर्यावरण को काफी क्षति पहुंच रही है। यही नहीं कुछ मानव निर्मित कारणों की वजह से वायुमंडल, जलमंडल आदि प्रभावित हो रहे हैं धरती का तापमान बढ़ रहा है और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है, जो कि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शेफाली सिंह ने पर्यावरण के संबंध में छात्राओं को अपने ज्ञान एवं अनुभव से सुभाशीष प्रदान किया । कल की सांस्कृतिक संध्या में माधवी, रिया, पल्लवी, कनीज़, तुलसी आदि शिविरार्थी छात्राओं ने नाटक, गायन आदि में अपनी शानदार प्रस्तुति दी । आज के तृतीय सत्र में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें वर्तमान समय की समस्याओं व मुद्दों पर आधारित जागरूकता से संबंधित नाटक एवं संगीत प्रस्तुत किये जायेंगे।