Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मिशन शक्ति अभियान फेज चार के अन्तर्गत प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन हेतु शासन के निर्देशानुसार ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ एवं शक्ति संवाद कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यौन हिंसा, लैगिंक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि से पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं से एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी बच्चों के साथ जिलाधिकारी /पुलिस अधीक्षक /मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पारस्परिक संवाद किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष यौन हिंसा, लैगिंक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा, जमीनी विवाद आदि से सम्बन्धित 42 प्रकरणों में समस्याओं को सुना गया व निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनायें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड व सामान्य), वन स्टॉप सेन्टर, टोल फ्री नम्बर 1090, 1030, 1076, 1098, 181, 112 आदि से लाभ लेने हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रेरित किया गया जिससे जनपद में महिलायें व बालिकायें अत्यधिक लाभान्वित हो सकें। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड व सामान्य) के अन्तर्गत पांच बच्चों को जिलाधिकारी /पुलिस अधीक्षक /मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रोत्साहन हेतु डिक्सनरी, चॉकलेट, स्टेशनरी आदि दिया गया। कार्यक्रम में 360 महिलाओं व बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

      जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित मातृशक्ति से वार्ता की गई एवं उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया गया कि जिला प्रशासन उनके साथ है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जो भी प्रार्थना पत्र आज प्राप्त हुए हैं उस पर यथाशीघ्र प्रभावी कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में शुभम कुमार क्षेत्राधिकारी भीटी, सुरेश कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, संतोष कुमार द्विवेदी जिला सूचना अधिकारी, श्रीमती शिवांगी त्रिपाठी प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, सुश्री गायत्री सिंह जिला समन्वयक, समस्त स्टाफ वन स्टॉप सेन्टर एवं पुलिस विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version