बसखारी अंबेडकर नगर। पुलिस चौकी लहटोरवा क्षेत्र के कौड़ाही बाजार में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे,बंगाल की घटना को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर भारी पुलिसबल व पीएसी की टीम जुटी रही। कौडाही बाजार के हनुमानगढ़ी से सार्वजनिक श्रीरामलीला परिसर ,अमोला कौडाही मार्ग होते शिवकुटी ,नैपूरा गांव होकर हनुमान जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा के साथ साथ श्रीराम ,सीता ,लक्ष्मण, दरबार की आलौकिक झांकी रथ पर निकाली गई ।
