Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एनटीपीसी टांडा  में सुरक्षा पर सामूहिक पेप टॉक का हुआ आयोजन

एनटीपीसी टांडा  में सुरक्षा पर सामूहिक पेप टॉक का हुआ आयोजन

0

अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा में सुरक्षा जागरूकता सत्र और सुरक्षा पर सामूहिक पेप टॉक का आयोजन विश्वकर्मा पार्क में किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख बी.सी. पलेई , महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) डा0 उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना)  अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) पी एल नरसिम्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, समस्त विभागाध्यक्षगण, परियोजना के समस्त राजभाषा नोडल अधिकारी व यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

एनटीपीसी टांडा में सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए परियोजना  लगातार सुरक्षा जागरूकता सत्र और सुरक्षा पर सामूहिक पेप टॉक का आयोजन करती रहती है। इसी के अनुरूप 14 अक्टूबर 2023 को, सुरक्षा विभाग के द्वारा ” कार्यक्षेत्र में सुरक्षा का महत्व ” विषय पर सामूहिक पेप टॉक आयोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख बी.सी. पलेई ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लांट परिसर में सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अनिवार्य है एवं सभी कर्मचारियों से लापरवाही न बरतने की उम्मीद की जाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version