Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

0


◆ परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट हुआ उत्पन्न


बसखारी अंबेडकर नगर। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग जाने के कारण दुकान में रखें लगभग 10,000 की नगदी समेत रखे सारे उपकरण जलकर राख हो गये। जले हुए उपकरणों की कीमत करीब चार लाख के करीब बताई जा रही है। वही आग लगने की जानकारी होने पर जुटे पास पड़ोस के लोगो के द्वारा पुलिस एवं फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।आग लगने की घटना शनिवार/रविवार की रात्रि 1:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शुकुल बाजार निवासी अभिमन्यु गुप्ता की शुकुल बाजार में स्थित मनीराम सिंह के मकान में किराए पर आशुतोष इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल रिपेयर नाम की एक शॉप थी। जिसको प्रतिदिन की भांति शनिवार शाम करीब 8:00 बजे के करीब दुकान मालिक का लड़का आशुतोष बंद करके घर चला गया।रात करीब 1:30 बजे के करीब मकान से धुआं उठता देख आस-पड़ोस के लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान मालिक जब तक पहुंचकर शटर खोलता तब तक दुकान आग का गोला बन चुकी थी और जबतक पास पड़ोस के लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल व इनसे संबंधित उपकरण जलकर राख हो गया। दुकान मालिक के द्वारा यह भी बताया गया कि सामान लाने के लिए दस हजार रूपये भी दुकान में रखे हुए थे।वह भी जलकर राख हो गए। वही पीड़ित की दुकान ही उसकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थी। जिस में अचानक आग लग जाने के कारण दुकानदार परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट भी उत्पन्न हो गया है। फिलहाल सूचना पर डायल हंड्रेड व फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी थी। लेकिन रात्रि में गश्त करने वाली स्थानीय पुलिस मौके से नदारद थी। वही इस आग की जद में मकान मालिक का दुकान के पीछे का एक कमरा भी आ गया। जिसमें रखे कपड़े आदि कई सामान भी जलकर राख हो गए।आग लगने का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। फिलहाल शंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version